वक्फ कानून को लेकर दिए गए अपने बयान पर उठे विवाद के बीच कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने सफाई दी है। एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे बयान में कहीं भी कोई धमकी या चेतावनी नहीं थी। मैंने सिर्फ समुदाय की भावनाओं और संविधान के दायरे में रहकर अपनी बात रखी है।" इमरान मसूद ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी को डराना या उकसाना नहीं था, बल्कि वक्फ से जुड़े मुद्दों पर ध्यान दिलाना था। उन्होंने अपील की कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जाए। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब वक्फ संपत्तियों को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो चुकी है।